यूपी में कांवडियों पर फूल बरसाए गए. कांवडियों के पैरों में मालिश की गई. जगह जगह कांवडियों का जमकर स्वागत हुआ. इन तस्वीरों ने असदुद्दीन ओवैसी को एक बार फिर मुसलमानों का नेता बनने का मौका दे दिया. AIMIM के अध्यक्ष ने कांवडियों के बहाने बीजेपी की सरकारों को घेर लिया. कांवडियों के स्वागत की तस्वीरें ओवैसी को अखर रही हैं. वो इसे संविधान का उल्लंघन बता रहे हैं. और नमाज को लेकर उठे विवादों की पूरी लिस्ट गिनवा रहे हैं. इसे लेकर ओवैसी से एक्सक्लूसिव बात की और एक बार फिर से अपना सवाल दोहराया आखिर मुसलमानों-नमाजियों के साथ भेदभाव क्यों? देखें ये वीडियो.
Flowers were showered on Kanwaris in UP. The feet of the kanwariyas were massaged by police personnel. The Kanwariyas were warmly welcomed in UP. But this did not go down well with Asaduddin Owaisi. Speaking exclusively to AajTak, Owaisi once again asked - why the discrimination against Muslims-Namajis? Watch this video.