राज ठाकरे ने रविवार को औरंगाबाद में जनसभा में कहा, हमने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक के लिए अल्टीमेटम दिया था. लेकिन 3 मई को ईद है. मैं इस उत्सव को खराब करना नहीं चाहता. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह हमारी मांग पूरी करें, नहीं तो 4 मई के बाद हम किसी की नहीं सुनेंगे. इस पर ओवैसी ने आजतक से बात की है. उन्होंने कहा की ये सब मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश है. बीजेपी और RSS मिलकर देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. देखें ये एक्सक्लूसिव बातचीत
On Sunday, Raj Thackeray hosted a rally in Aurangabad. According to him, He had given the state government an ultimatum to remove loudspeakers from mosques by 3rd May. Since it is Eid, we do not want to spoil the festival he said. On Raj Thackeray and Maharashtra's government, Asaduddin Owaisi spoke to Aajtak. Watch video.