उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया. असद और गुलाम के एनकाउंटर की खबर फैली तो सियासत भी तेज हुई. असदुद्दीन ओवैसी इस एनकाउंटर का जमकर विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे एनकाउंटर के खिलाफ हैं. देखें वीडियो.
Asad and Ghulam, who were absconding in the Umesh Pal murder case, were killed by the UP STF in an encounter. When this news spread, politics intensified. Asaduddin Owaisi is strongly opposing this encounter. He said that he is against the encounter. Watch video.