चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखें घोषित कर दी हैं. इसके मुताबिक, मिजोरम में 7 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर जबकि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.