2024 का सियासी रण सज चुका है. पार्टियां और नेता अपनी पूरी तैयारी के साथ जुटे हैं. इतना तय है कि 2024 के रण का एक बडा मुद्दा राम मंदिर होगा जो तेजी से आकार ले रहा है. बीजेपी बार-बार मंदिर निर्माण पूरा होने की तारीख याद दिला रही है. तो विरोधी इसकी काट तलाश रहे है. देखें ये वीडियो.