ममता बनर्जी ने अपनी चुनावी रैली में कहा है कि अगर बीजेपी जीती तो पीएम मोदी बंगाल को बांट देंगे और उनका ये नारा - खेलेंगे, जीतेंगे और देखेंगे, इस चुनाव में काफी चर्चित हो रहा है. इस बारे में बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि वो हर बार ऐसा कहती हैं और हर बार हारती हैं. घोष ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर ऑफिस तोड़ने का भी आरोप लगाया. देखें बीजेपी अध्यक्ष ने और क्या कहा.
Mamta Banerjee has said in her election rally that if BJP wins, Modi will divide Bengal, and her slogan - we will play, win and see, is becoming very popular in this election. In this regard, Bengal BJP President Dilip Ghosh said that she says it every time and every time she loses. Watch what else he said.