कई बॉलीवुड हिट फिल्मों के एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने कल भाजपा ज्वाइन कर लिया. उसके पहले से ही उनके नाम पर सियासत तेज थी और अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो जल्द की राजनीति की दुनिया में कदम रखेंगे. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से तो बंगाल में मिथुन के नाम पर घमासान शुरू हो गया है. टीएमसी नेता सौगत रॉय ने तो यहां तक कह दिया कि मिथुन ने नक्सलवादी के तौर पर शुरुआत की थी. देखें वीडियो
Yesterday Mithun Chakraborty joined BJP. There was speculation for some time, that he would step into politics soon. After joining BJP, a fierce battle has started in his name in Bengal. TMC leader Saugata Roy even said that Mithun started as a Naxalite. Watch video