बंगाल की हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर में हिंसा और चुनावी कॉकटेल में सियासी तूफान कोलकाता दिल्ली तक गूंज रहा है. तीस सिंतबर को चुनाव से पहले हिंसा को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है और चुनाव रद्द करने की मांग की है कि आयोग ने रिपोर्ट तो मांगी लेकिन टीएमसी ने इसे सियासी ड्रामा से ज्यादा का भाव नहीं दिया. बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी को हार का डर सता रहा है और ममता के इशारे पर ही बंगाल में हिंसा हो रही है. भवानीपुर से ममता चुनावी समर में तैनात है तो बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा, एक दिन पहले दिलीप घोष पर कथित हमले के बाद हिंसा पर हो हल्ला होने लगा. EC ने इसकी रिपोर्ट मांगी है. देखें ये वीडियो.
BJP national vice-president Dilip Ghosh who was allegedly manhandled in Bhabanipur during the Bhabanipur assembly constituency earlier in the day has heated up the political matter. The Election Commission has sought a report from the West Bengal Government on Monday after BJP national vice-president Dilip Ghosh was allegedly manhandled. Ghosh was campaigning for party candidate Priyanka Tibrewal, who is pitted against Chief Minister Mamata Banerjee in the constituency, where by-poll will be held on 30 September. And the leader was allegedly pushed by TMC workers when he went inside a vaccination camp at the Jodubabur Bazar area. Watch this video.