वर्ष 1962 में जब चीन ने भारत पर हमला किया था, उस समय RSS के स्वयंसेवकों ने सीमा पर रसद पहुंचाने में मदद की थी और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू तब RSS के काम से इतना खुश हुए थे कि उन्होंने वर्ष 1963 की गणतंत्र दिवस परेड में RSS को शामिल होने का निमंत्रण भेज दिया था. जिसे बाद में RSS ने सहर्ष स्वीकार कर लिया था. और आज वही कांग्रेस RSS को खत्म करने पर तुली है. देखें.
Congress has started its Bharat Jodo Yatra and has crossed 100kms. Monday morning congress party tweeted a photo of RSS's dress which was slightly burning. After which politics is being going on. Watch the story with Sudhir Chaudhary.