कोरोना के नए वैरिएंट के बीच देश में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा से डरकर साजिश रच रही है. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सामने जब कोई खड़ा होता है, तो वे मुकाबला करने के बजाय भाग जाते हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सवाल पूछा है कि क्या जनता और देशहित में कांग्रेस कोविड प्रोटोकॉल फॉलो नहीं करेगी?
Politics has started in the country amid the new variant of Corona. Congress says that BJP is fearing Bharat Jodo Yatra. While Rahul Gandhi says that PM Modi always tries to avoid questions about covid. After which Anurag Thakur raises questions on the Bharat Jodo yatra of Rahul Gandhi. Watch this video.