राहुल गांधी ने लाल चौक पर इतिहास दोहराया है. सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर राहुल ने 23 विपक्षी नेताओं को भी मंच पर मौजूद रहने का न्यौता भेजा है. साफ है कि राहुल ने 2024 के लिए तैयारी अभी से शुरु कर दी है और प्रधानमंत्री मोदी को घेरने के प्लान पर काम करना भी शुरु कर दिया है.
Bharat Jodo Yatra is just about to end in Kashmir. For which Rahul Gandhi has invited 23 opposition leaders for the ceremony. Now the thing here is that who all will join Rahul gandhi in this. Watch