दिल्ली बीजेपी के नए दफ्तर के लिए आज भूमि पूजन हुआ है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पूजा में मौजूद रहे. अभी भी वहां कार्यक्रम चल रहा है. कई अन्य पार्टी नेता भी इसमें शामिल हुए. नड्डा भी हवन में शामिल हुए साथ ही पूजा पाठ भी किया. देखें तस्वीरें
Today Bhoomi Pujan has been done for the new office of Delhi BJP. Party President JP Nadda was also present in the puja. The program is still going on there. Many other party leaders also participated in it.