बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 2019 चुनाव से पहले आरक्षण को लेकर हुंकार भरी है. नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी की ताकत नहीं है कि वह आरक्षण को हटा सके. उन्होंने कहा, 'हम आरक्षण के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं.'
Bihar CM Nitish Kumar said that nobody has the power to abolish reservation for repressed classes and those who make statements about this can give rise to tensions in society.