बिहार की सत्ता के पावर सेंटर नीतीश कुमार के फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है. बिहार में सियासी पार चढ़ गया है. वहीं अब तक नीतीश के लिए एनडीए के दरवाजे बंद होने की बात करने वाली बीजेपी के सुर भी नरम पड़ते जा रहे हैं. इन सबके बीच जेडीयू से लेकर आरजेडी और बीजेपी तक, मेल-मुलाकातों और बैठकों का दौर तेज हो गया है. नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड के सभी सांसदों और विधायकों से अगले आदेश तक पटना में मौजूद रहने के लिए कहा है.