कर्नाटक हार के बाद बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. बीजेपी नई रणनीति के तहत ही आने वाले चुनावों में दांव आजमाएगी. चुनाव में सबसे बड़ा चेहरा तो पीएम मोदी ही होंगे लेकिन क्षेत्रीय दिग्गजों को चुनाव प्रचार में अहमियत मिलेगी. राजस्थान चुनाव में वसुंधरा राजे को तरजीह मिलेगी मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर लड़ा जाएगा चुनाव छत्तीसगढ में रमन सिंह पर भरोसा करेगी पार्टी.
After the Karnataka defeat, BJP has changed its strategy viewing the upcoming 2024 elections. PM Modi will be the biggest face in the election, but regional faces will get importance in the election campaign. Vasundhara Raje will get preference in Rajasthan elections, in Madhya Pradesh elections will be fought on the face of Shivraj Singh Chouhan.