'मोदी हटाओ देश बचाओ' पोस्टर को लेकर जमकर बवाल हुआ. एक तरफ बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया और शराब घोटाले से मुद्दे को भटकाने और विपक्ष की अगुवाई के लिए इस तरह के पोस्टर लगा रही है. वहीं AAP का कहना है कि बीजेपी इससे डर गई है. इस मुद्दे दोनों पार्टियों के प्रवक्ता आपस में भिड़ गए. देखें वीडियो.
There was ruckus over the poster 'Modi Hatao Desh Bachao'. On one hand, BJP says that Aam Aadmi Party is putting up such posters to divert the issue from Manish Sisodia and the liquor scam and lead the opposition. Whereas AAP says that BJP is scared of it. The spokespersons of both parties clashed with each other on this issue. Watch video.