अफगानिस्तान से लोगों का रेस्क्यू इस समय भारत सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. सरकार अपने मिशन पर आगे बढ़ रही है और अब तक 800 से ज्यादा लोगों को भारत लाया जा चुका है और ये रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. इस मुद्दे पर अब राजनीतिक दल भी एक साथ आ चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस के प्रवक्ता मिशन अफगानिस्तान पर एकजुट हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भारत सरकार के इस फैसले और मिशन की तारीफ की. जेडीयू महासचिव ने भी पीएम मोदी के इस कदम का समर्थन किया. देखें 7 मिनट प्राइम टाइम.