कोरोना काल में भी राजनीति अपने चरम पर है. बीजेपी-कांग्रेस में वैक्सीन को लेकर बयानबाजी जारी है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला. गौरव भाटिया ने पूछा- राहुल गांधी को सद्बुद्धि कब आएगा? कब वो राजनीति अनुभव आएगी, जब आप समझेंगे कि विपक्ष की भूमिका भी सकारात्मक हो सकती है. कांग्रेस नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत है. लेकिन देश की जनता से क्यों नफरत है राहुल गांधी को? राहुल गांधी को नफरत का मोतियाबिंद हुआ. देखें वीडियो.
Congress leader Rahul Gandhi has once again questioned Modi Government over the Coronavirus vaccination program. Congress leader has been a harsh critic of the Central Government. BJP spokesperson Gaurav Bhatia attacks Rahul Gandhi's over-vaccination policy. BJP said Rahul has cataracts of hatred. Spreading confusion is an undeclared policy of Congress. Watch the video to know more.