राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर फिर विवाद खड़ा हो गया. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बनिहाल में यात्रा रोक दी गई. कांग्रेस का आरोप है कि यात्रा में सुरक्षा नहीं मिल रही. राहुल गांधी ने कहा कि पुलिस व्यवस्था चौपट थी. इस पर अब बीजेपी का रिएक्शन सामने आया है. देखें ये वीडियो.
Congress' Bharat Jodo Yatra was stopped at Banihal in Jammu and Kashmir on Friday. The Congress alleges that there is no security in the yatra. Rahul Gandhi said that the police system collapsed. Now the BJP has reacted to this. Watch this video.