तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में ऐसा बयान दिया, जिस पर बवाल मच गया. उन्होंने कहा, सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. इस पर भाजपा नाराज है और तमिलनाडु भवन में ज्ञापन सौंपा है.
BJP got furious over Udhayanidhi's statement on Hindu religion and submitted a memorandum at Tamil Nadu Bhawan on Monday. Notably, Udhayanidhi's statement asserting that the Sanatana Dharma is like dengue and malaria and needs to be eradicated, sparked a political controversy on Sunday.