देश की सत्ता पर नरेंद्र मोदी पहली बार 26 मई 2014 को काबिज हुए थे और 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री बने. देखा जाए तो बीजेपी साल-2014 के मुकाबले 2019 में और बड़ी जीत के साथ सत्ता में लौटी थी. इस बड़ी जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शुरू की गईं तमाम कल्याणकारी योजनाओं ने अहम भूमिका निभाईं है. इस मौके पर बीजेपी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को गिनाया है. इस वीडियो में देखें मोदी सरकार की उपलब्धियों पर जेपी नड्डा की प्रेस कांफ्रेंस.
BJP returned to power in 2019 with a bigger victory than in 2014. All the welfare schemes launched under the leadership of Prime Minister Narendra Modi have played an important role in their victory. On the occasion of 8 years of Modi government, the BJP counted the achievements of the government by holding a press conference on Monday. Watch JP Nadda's press conference in this video.