पीएम मोदी की अपील पर देशभर में श्रमदान अभियान चल रहा है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना में श्रमदान किया. वहीं जेपी नड्डा ने दिल्ली में साफ सफाई की. इसका मकसद स्वच्छता का संदेश देना है. स्वच्छता अभियान की शुरुआत पीएम मोदी ने बनारस से की थी. इसे उसी अभियान का अगला कदम माना जा रहा है. देखें वीडियो.
BJP National President JP Nadda and Union Minister Meenakshi Lekhi participated in 'Swacchta Abhiyan' in Delhi. Other BJP leaders including Ravi Shankar Prasad offered Shramdaan. Watch Video.