दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया. CBI ऑफिस रवाना होने से पहले वे आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे. यहां से वे आप नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. सिसोदिया ने इससे पहले कहा कि इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है. आम आदमी पार्टी पेशी से पहले शक्ति प्रदर्शन करते नजर आई. बीजेपी ने इसे आम आदमी का 'जश्न-ए-करप्शन' बताया. वहीं, आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा कि 'गुजरात में चुनाव हार रही बीजेपी ये उसी हार की हताशा का नतीजी है'.