पीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार पर विपक्ष कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. इस नए कैबिनेट में 33 नए चेहरे शामिल किये गया हैं जबकि 10 मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है. लेकिन कुछ ऐसे भी मंत्री हैं जिनसे मंत्रालय वापस ले लिए गए और इस्तीफा ले लिया गया. मोदी मंत्रिमंडल में आने वाले चुनावों को भी ध्यान में रखा गया है. इन सभी पहलुओं पर विपक्ष लगातार सवाल पर सवाल दाग रहा है. देखें इस पर क्या दिया बीजेपी के प्रवक्ताओं नूपुर शर्मा और गौरव भाटिया ने जवाब.
The opposition is raising many questions on PM Modi's cabinet expansion. 33 new faces have been included in this new cabinet while 10 ministers have been promoted. But there are some ministers who had to resign from their posts. Opposition is constantly questioning the center and BJP on all these aspects. Here's what BJP spokespersons Nupur Sharma and Gaurav Bhatia replied on this.