UP MLC election में Mayawati की BSP के उतरने की पूरी तैयारी थी, जिससे माना जा रहा था कि 12 सीटों के लिए Voting करानी पड़ सकती है. BSP ने MLC Election की अधिसूचना जारी होने के पहले दिन ही दो नामांकन पत्र खरीदे थे, जिससे लगा रहा था कि Rajya sabha की तरह Legislative Assembly में भी चुनावी किस्मत आजमाएगी. हालांकि, नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को शाम ढलते-ढलते ये साफ हो गया है कि BSP चुनाव मैदान में नहीं होगी. क्योंकि पार्टी की ओर से कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. जिससे Akhilesh Yadav की राह आसान होते दिख रही है.