नागरिकता कानून पर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ रहा है. ममता बनर्जी ने इस कानून का खुला विरोध किया है और बंगाल में इसे लागू नहीं होने देने की बात कही है. बीजेपी ने ममता की ध्रुवीकरण वाली राजनीति पर इस कानून को एक करारी चोट बताया है. दूसरी ओर, शरणार्थियों के लिए यह एक बड़ा दिन था, जब सरकार ने भारत का नागरिक बनने की घोषणा की. कांग्रेस पार्टी ने इस कानून का विरोध किया है, जिसे बीजेपी ने वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा बताया है.