अयोध्या विकास परियोजना पर कैग की रिपोर्ट आने के बाद राजनीतिक बहस तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है, जबकि भाजपा ने इसे खारिज किया है. राम मंदिर निर्माण और अयोध्या विकास योजना के बीच अंतर को लेकर भी चर्चा हुई. AAP ने अपनी ईमानदारी का दावा किया, वहीं BJP ने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे अन्य नेताओं से तुलना की. दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस देखने को मिली.