नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से पार्टी में खलबली मची है. एक तरफ सिद्धू हैं जिन्हें यकीन था कि इस्तीफे के उनके दांव के बाद पार्टी आलाकमान उन्हें मनाने के लिए जरूर आएगा और दूसरी तरफ पार्टी के पदाधिकारी हैं जो अब सिद्धू को मनाने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं. कांग्रेस के सामने दो रास्ते हैं, सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह. अब कांग्रेस किस तरफ जाती है ये तो आने वाला वक्त बताएगा. इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई ने कहा कि जिसका पलड़ा भारी होगा, पार्टी उसी की तरफ जाएगी. देखें 7 मिनट प्राइम टाइम.