पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कैंप की ओर से राजनीतिक हाशिए पर धकेल दिए गए नवजोत सिंह सिद्धू को अब कांग्रेस हाईकमान मनाने की कोशिशों में जुटा है. सिद्धू पिछले एक साल से लगभग निर्वासित राजनीतिक जीवन बिताते आ रहे हैं. पार्टी हाईकमान को डर है कि सिद्धू को अगर समय से नहीं मनाया गया तो वह कांग्रेस से किनारा कर सकते हैं. सिद्धू को मनाने की कवायद में आज सीएम अमरिंदर सिद्धू से लंच पर मिले. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Punjab Chief Minister Amarinder Singh has invited his biggest rival and critics within the party, cricketer-turned-politician Navjot Sidhu to his home for lunch today. In this video, watch why Congress high command is trying to convince Sidhu.