आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी. इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. सीएम चन्नी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है. इसी मामले में एक दिन पहले पीएम मोदी ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. उनेक अलावा राहुल और प्रियंका गांधी ने भी अपनी-अपनी रैलियों में केजरीवाल पर निशाना साधा था. विश्वास ने केजरीवाल पर अलगाववाद समर्थक होने का आरोप लगाया था. देखें ये पूरी रिपोर्ट.
Kumar Vishwas has made serious allegations against Arvind Kejriwal. In this case, Punjab CM Charanjit Singh Channi has demanded an impartial inquiry into the entire matter. CM Channi has written a letter to PM Modi demanding an inquiry. Watch this full report.