राज्यसभा में पीएम मोदी ने भाषण में कहा, 'हमने देश में 110 जरूरतमंद जिलों की पहचान की है. निरंतर फोकस और प्रदर्शन की समीक्षा के कारण इन जिलों में शिक्षा, बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. इससे 3 करोड़ से ज्यादा आदिवासियों को फायदा हुआ. दशकों तक आदिवासी समुदायों के विकास की उपेक्षा की गई. लेकिन हमने उनको सर्वोच्च प्राथमिकता दी. देखें वीडियो.
'We identified 110 aspiration districts in the country. Education, infra, and health have improved in these districts due to continued focus and performance review. This has benefitted more than 3 crore tribals. For decades, the development of tribal communities was neglected. We gave top priority to their welfare,' says PM Modi in Rajya Sabha.