कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने आजतक संवाददाता सुप्रिया भारद्वाज से बातचीत की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब राज्य में एक अच्छी जीत हासिल करने के मात्र 3 महीने बाद ही आम आदमी पार्टी वहां उपचुनाव हार गई. ये लोग बहुत बड़ी बातें करते हैं. दिल्ली को सुधारने का काम भी नहीं कर पाए और बातें हिंदुस्तान की करते हैं. इस वीडियो में देखें पूरी बातचीत.