गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और पांच पन्ने के उस लेटर में राहुल गांधी पर भी हमला बोला. इसके बाद कांग्रेस ने भी गुलाम नबी आजाद पर वार किया. कांग्रेस ने कहीं न कहीं ये भी कह दिया कि गुलाम नबी आजाद जो हैं वो कांग्रेस का कर्जा नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंसुओं का कर्जा उतारने के लिए ये बातें रेजिग्नेशन लेटर में कह रहे हैं. इस्तीफे के बाद गुलाम नबी पर कांग्रेस के हमले पर देखें किसने क्या कहा.