कांग्रेस ने बुधवार से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कर दी है. राहुल गांधी की अगुवाई में 150 दिनों तक, 12 राज्यों की 3570 किलोमीटर लंबी इस यात्रा के जरिए कांग्रेस का टारगेट हैं, 372 लोकसभा सीटें, जहां 2024 में पार्टी उलटफेर कर सकती है. कांग्रेस इस यात्रा को खोया हुआ जनाधार वापस पाने का मंत्र मान रही है. देखें वीडियो.
Congress has started the Bharat Jodo Yatra from Wednesday. Under the leadership of Rahul Gandhi, through this 150-day long, 3570 km long journey, target of Congress is 372 Lok Sabha seats, where the party can make a difference in 2024. Congress is trying to get back the lost public support. Watch this video for more.