कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का शुक्रवार को तीसरा दिन है. तमिलनाडु के नागरकोइल से राहुल गांंधी ने आज की पदयात्रा की शुरूआत की है. उनके साथ 119 नेता पदयात्रा कर रहे हैं जिन्हें भारत यात्री नाम दिया गया है. मिशन 2024 पर निकले राहुल गांधी के साथ समर्थकों का भारी हुजूम है. वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने RSS और बीजेपी पर हमला बोला.
On the third day of Congress Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi has started padayatra from Nagercoil in Tamil Nadu. He is accompanied by 119 leaders who have been named Bharat Yatris. Rahul Gandhi attacked the RSS and BJP. Watch this video for more.