आजतक से बातचीत में कांग्रेस पार्टी के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई ने लद्दाख के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज लद्दाख के लोग चाहते हैं कि उन्हें उनका पूरा अधिकार मिले. राज्य के आधार पर जो अधिकार मिलता है वो वहां की जनता को अभी तक नहीं मिला है. क्यूंकि आज लद्दाख एक स्टेट नहीं है. इसलिए राहुल गांधी ने इसकी मांग की है, कि लद्दाख का Inclusion होना चाहिए. साथ ही जो लोग लद्दाख के रीमोट Area में हैं उन्हें भी बुलाया जाए उनसे बात करें ताकि उन्हें भी पहले जैसा उनका अधिकार मिले. देखें ये वीडियो.