विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक में सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान और तनाव बढ़ गया है. सबसे ज्यादा मुश्किलें कांग्रेस के सामने आ रही हैं. इस बीच, क्षेत्रीय और सहयोगी दल अपने-अपने प्रभाव वाले राज्यों में कांग्रेस परएडजस्ट करने का दबाव बना रहे हैं. पश्चिम बंगाल, दिल्ली और पंजाब में सीट शेयरिंग पर विवाद की खबरें आ रही हैं. देखें वीडियो.
The tussle over seat sharing has increased among the allies in the India Bloc. Congress is facing the most difficulties. Meanwhile, regional and allied parties are pressurizing Congress to adjust in their respective states. There are reports of disputes over seat sharing in West Bengal, Delhi, and Punjab. Watch video.