जब राहुल गांधी की यात्रा असम में प्रवेश की तो उसके आयोजक के खिलाफ मुकदमा हो गया. आरोप ये लगा कि जो तय रूट था उससे अलग काफिला गुजरा, जिससे अव्यवस्था फैल गई. हालांकि कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज किया. असम में राहुल गाँधी ने हिमंता बिस्वा की सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार कहा.