राहुल गांधी अमेरिका में हैं और यहां से उन्होंने बीजेपी पर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ध्रुवीकरण कर रही है. भारत में दो विचार हैं, एक बीजेपी का औऱ दूसरा हमारा, राहुल गाँधी ने केरल की मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी कहा तो बीजेपी ने पलटवार कर कर दिया.
Rahul Gandhi is in America and from here he has hit back at BJP. Rahul Gandhi said that BJP is polarizing. There are two views in India, one is of BJP and the other is ours, when Rahul Gandhi called Muslim League of Kerala as a secular party, BJP retaliated.