पंचायत आजतक के मंच पर 'युवा के दिल में क्या है?' विषय पर बात करने पहुंचे मध्यप्रदेश के दो युवा चेहरे. उनमें से एक हैं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह और दूसरे बीजेपी से केंद्रीय मंत्री नेता नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर उर्फ रामू भैया. बात हुई वंशवाद से लेकर अाने वाले चुनावों में प्रदेश के खास मुद्दों पर. जानिए क्या कहा इन दोनों अलग-अलग पार्टी के दिग्ग्ज नेताओं के पुत्रों ने?
Jaivardhan singh and Devendra Pratap Tomar on panchayat Aaj Tak stage.