अधीर रंजन चौधरी के द्रोपदी मुर्मू पर टिप्पणी करने पर संसद में बवाल मच गया है. गुरूवार सुबह स्मृति ईरानी ने पीसी कर कांग्रेस पर निशाना साधा और ठीक उसके बाद ससंद में बवाल मच गया. लोकसभा में बीजेपी सांसदों ने जमकर नारे लगाए और अधीर रंजन के इस बयान का खंडन किया. स्मृति ईरानी ने संसद में कहा कांग्रेस की अध्यक्ष सेनिया गांधी ने ये सब होने दिया. वे अधीर रंजन के इस बयान के बाद भी चुप रहीं, लेकिन अब उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी. स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी राष्ट्रपति के विरोध में है. संसद में हंगामा इतना तेज हो गया कि लोकसभी स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन को 12 बदे कर के लिए स्थागित कर दिया.
Politics has been started after the statement of congress leader Adhir Ranjan Chaudhary. Smriti Irani, in parliament, has asked congress to apologize to the whole nation. After which ruckus has been started. Watch this video.