अमित शाह और डोवाल से कैप्टन की मुलाकातों के बाद कांग्रेस को जब यकीन हो गया कि कैप्टन की वापसी नामुमकिन है तब उनपर आरोपों की बैछार शुरु हो गई. जिम्मा दिया गया प्रदेश प्रभारी हरीश रावत को, रावत ने अमरिंदर पर चुन-चुनकर वार किए तो अमरिंदर ने भी जवाब देने में देर नहीं लगाई. कैप्टन और कांग्रेस का रिश्ता करीब करीब खत्म है, सिर्फ औपचारिकता बाकी है इसीलिए न तो कैप्टन और न कांग्रेस पार्टी को एक दूसरे की बखिया उधेड़ने में कोई गुरेज है. देखें वीडियो.
Rebuking the series of charges leveled by senior Congress leaders against himself, former Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh has launched a blistering attack against his estranged party. Captain Amarinder Singh dismissed Harish Rawat's claim of colluding with the Badals, calling it a preposterous lie. Watch the video to know more.