कांग्रेस में आज नए अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग शुरू हो गई है. यह शाम 4 बजे तक जारी रहेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है. 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. 24 साल में यह पहला मौका है, जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नेहरू-गांधी परिवार का कोई सदस्य मैदान में नहीं है. कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 9300 डेलिगेट्स सोमवार को मतदान कर रहे हैं. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. देखें ये वीडियो.
Congress president elections are being held on Monday and the voting has been started which will last till 4 pm. There is tough competition between senior leader Mallikarjun Kharge and Shashi Tharoor. the results of the election will be declared on October 19. On the day of voting, former PM of India Manmohan Singh also visited polling booth to cast his vote. Watch this video.