देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों को लेकर हंगामा मचा हुआ है. अब इसको लेकर कांग्रेस ने अनोखे तौर से विरोध जताया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने गैस सिलेंडर पर बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पार्टी के प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली पार्टी कार्यालय में सिलेंडर पर बैठकर रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि इतना मंहगा गैस सिलेंडर खरीदना मुमकिन नहीं है, इससे बढ़िया इसे बैठने के उपयोग में ही लाया जाए. देखें वीडियो.