राहुल गांधी ने फिर से ट्वीट से बीजेपी और संघ पर निशाना साधा है. राहुल ने अपने नए ट्वीट में लिखा है कि हिंदुत्ववादी हमेशा नफरत और हिंसा फैलाते हैं जबकि हिंदू -मुसलमान- सिख और ईसाई इसकी क़ीमत चुकाते हैं लेकिन अब और नहीं. राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार हिंदू और हिंदुत्ववादियों में फर्क समझा रहे है और इसी को लेकर बीजेपी और संघ पर वार कर रहे हैं. देखें
Congress leader Rahul Gandhi has attacked the Bharatiya Janata Party (BJP) and RSS and drew a distinction between the words 'Hindu' and 'Hindutva'. Watch video.