टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया.ममता ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है. 'राहुल गांधी मोदी की सबसे बड़ी टीआरपी हैं. ममता के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 'पीएम के आदेश पर चल रही हैं ममता'.
Trinamool Congress leader Mamata Banerjee called Rahul Gandhi the 'biggest TRP' of PM Modi. As per sources. She said the BJP are not letting Parliament function as they want Rahul Gandhi to be the leader. Watch this video.