Rahul Gandhi reaches ED:
Rahul Gandhi News Updates: नेशनल हेराल्ड केस (national herald case) के मामले में राहुल गांधी (rahul gandhi) आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने जा रहे हैं. उनके साथ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम है. कांग्रेस राहुल-सोनिया गांधी को मिले नोटिस का विरोध कर रही है. कांग्रेस ने आज किये जा रहे इस प्रदर्शन को 'सत्याग्रह' नाम दिया है. कांग्रेस हेडक्वार्टर से ED दफ्तर तक कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन देखा गया. इस दौरान, प्रियंका और समर्थकों का हुजूम साथ रहा. देखें ये वीडियो.
Congress leader Rahul Gandhi will submit himself for questioning before the ED in the National Herald case. Ahead of Gandhi's appearance before the ED, several Congress workers along detained for raising slogans in support of the MP. Rahul Gandhi along with Priyanka Gandhi and many activists of Congress did 'Satyagraha'. Watch this video.