पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से किनारा करके पार्टी को चौंका दिया. कैप्टन ने साफ बता दिया कि अब कांग्रेस से उनका कोई लेना देना नहीं है. कैप्टन ने अपने ट्विटर हैंडल से भी कांग्रेस का नाम हटा दिया है. हरीश रावत ने इस पर कैप्टन पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमरिंदर सिंह किसी के प्रभाव में लग रहे हैं और उन्हें अपनी बातों पर विचार करना चाहिए. टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कैप्टन अभी नाराज हैं. क्या कांग्रेस पार्टी अब भी कैप्टन अमरिंदर का इंतजार कर रही है? देखें इस सवाल के जवाब में क्या बोलीं सुप्रिया श्रीनेत.