बिहार के मुंगेर जिले में महाशिवरात्री के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जहां लव जिहाद के विरोध में एक विवादास्पद झांकी प्रदर्शित की गई. इस झांकी में श्रद्धा वालकर हत्याकांड का चित्रण कर बजरंग दल ने इसे एक सामाजिक चेतना का संकेत बताया. वहीं, विपक्षी दलों ने इस घटना को चुनावी ध्रुवीकरण का प्रयास करार दिया.