West Bengal में BJP भले हार गई हो, लेकिन BJP की एक Women Candidate की जीत की चर्चा हर तरफ है. BJP Ticket पर saltora west bengal सीट से Election लड़ने वाली Chandana Bauri ने TMC Candidate संतोष मंडल को हरा दिया है. उनकी जीत से ज्यादा चर्चा उनकी सादगी और आर्थिक स्थिति की है.